.post-body { -webkit-touch-callout: none; -khtml-user-select: none; -moz-user-select: -moz-none; -ms-user-select: none; user-select: none; }

कविता : एक नया साल दुनिया के लिये

बुधवार, 29 दिसंबर 2010

जब,
अपने होने के लिये
नापनी होती हैं तुम्हारी बुलंदियाँ
यकीनन तकलीफ़ होती है
लेकिन,
मैं छोटा नही हो जाता हूँ


मैं,
तुम्हारी परछांईयों की डोर से
नापता हूँ आकाश
रचता हूँ इन्द्रधनुष अच्छाईयों से
तुम्हारे विस्तार के लिये और विद्यमान रहता हूँ
अपने पूरे स्वरूप में
तुम्हारे लाख न चाहने के बावजूद भी


जब,
मुझे एक रात पाने के लिये
अपने हिस्से का सूरज कुर्बान करना होता है
और रोशनी के वसियतनामे पर
लिखना होता है तुम्हारा नाम
लेकिन,
मैं अंधेरों में नही डूब जाता हूँ


मैं,
अपनी मुट्ठी में
जुगनूओं को कैद रखता हूँ
कि फूंक सकूं रोशनी
अंधेरे की कोख में जन्म लेते सूरजों में
जिन्हें किसी दिन तो कुर्बान होना ही है
तुम्हारी,
राहों को रोशन करते हुये


हर,
इक दिन जो
तुम मिटाते हो मेरे हिस्से से
छोड़ जाता है
मेरे पास रहन
कुछ आवारा पल छिटके हुये
जिनसे मुझे पैदा करना है कुछ दिन /
फिर नया साल
तुम्हारे लिये
अपने वक्त की पैबंद टाँकते हुये


तुम,
पूरा जी भी नही पाओगे
नया साल जैसा तुम चाहते हो
यह साल भी
गुम हो जायेगा कहीं
तुम्हारे आसपास के शोर में
और
बची रह आई सिसकियों से
मुझे फिर पैदा करना होगा
एक नया साल दुनिया के लिये
-----------------------------------------
मुकेश कुमार तिवारी
दिनाँक : 20-दिसम्बर-2010 / समय : 10:20 रात्रि / घर

9 टिप्पणियाँ

समयचक्र ने कहा…

बहुत बढ़िया रचना पंडित जी बधाई ... नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ...

29 दिसंबर 2010 को 11:30 am बजे
vandana gupta ने कहा…

बहुत ही सुन्दर रचना………………नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं .

29 दिसंबर 2010 को 12:22 pm बजे

सबकी उम्मीदों में शुरु नया वर्ष, जो भी मिला उस पर ही समाप्त हो गया। पुनः नया प्रारम्भ।

29 दिसंबर 2010 को 12:30 pm बजे
Kunwar Kusumesh ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति.

30 दिसंबर 2010 को 8:19 am बजे
Kailash Sharma ने कहा…

बहुत भावपूर्ण अभिव्यक्ति..बहुत सुन्दर

30 दिसंबर 2010 को 12:04 pm बजे
amit kumar srivastava ने कहा…

सच के करीब रचना भी रचनाकार भी । नववर्ष की शुभकामनाएं।

30 दिसंबर 2010 को 3:45 pm बजे
Dorothy ने कहा…

दिल को छूने वाली खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
सादर,
डोरोथी.

30 दिसंबर 2010 को 8:22 pm बजे
M VERMA ने कहा…

मुझे फिर पैदा करना होगा
एक नया साल दुनिया के लिये
और फिर, फिर से शुरू होगा आशाओं और संकल्पों का एक नया अध्याय...

शानदार रचना

10 जनवरी 2011 को 7:29 pm बजे