हाँ,
मैं भूल गया हूँ मुस्कुराना/
अपने से बातें करना/
कहकहे लगाना/
या तुम्हारे गेसुओं में फिराते उँगलियाँ
भूल जाना जीने की जिल्लत
जब से आम पर बौराई है बारुद
खलिहानों में उग आई हैं खंदकें
मैं,
दफ़्न हो गया हूँ
वहीं, जहाँ दिखा था
आखिरी बार मुस्कुराता
---//---
मुकेश कुमार तिवारी
02-March-2019
@kavitaayan
खलिहान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
खलिहान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कविता : अमराई में बारूद
रविवार, 3 मार्च 2019
सदस्यता लें
संदेश (Atom)