.post-body { -webkit-touch-callout: none; -khtml-user-select: none; -moz-user-select: -moz-none; -ms-user-select: none; user-select: none; }

पहिला साल पहिला पड़ाव_ ब्लॉगिंग का एक साल पूरा होने पर

गुरुवार, 13 अगस्त 2009

जन्मदिवस जब भी आता है, खुशियाँ समेटे हुये आता है और हम तो वैसे भी भाग्यशाली हैं साल में कुल जमा तीन ठौं जन्मदिवस मनाते रहे अब तक। पहिला चैत्र मास शुक्ल पक्ष की नवमी को गोबर से लीपी हुई जगह, आटे से बनाये चौक, गौरी पूजा, गुलगुलों का भोग और मीठा दूध बुआ के हाथों पीते रहे। दूसरा वो जो अंग्रेजी महिने अप्रैल की तारीख ६ को जिस दिन एक मज़दूर बस्ती के जच्चाखाना में हमारी किलकारी गूंजी थी। तीसरा वो मई माह की १४ तारीख को जिस दिन करीब ११ महिने छोटी अवस्था में स्कूल ज़बरिया ठेले गये और सारे सरकारी खाते-बही में अब यही दर्ज है और इसी दिन रिटायर हो जाना है, कोई नही समझना वाला इस दर्द को।
बहरहाल यह तो हुई बात अब तक मनाये हुये जन्मदिवसों की जिस पर हमारा अपना कोई कंट्रोल नही था, बस रस्मी तौर निभाना भर था। चलिये छो़ड़िये जो हुआ तो हुआ, अब आपसे कहना जा रहा हूँ, अगस्त माह की १३ तारीख को एक और जन्मदिवस है और इस बार यह पूरा का पूरा हमारा ही है, इसी दिन हम पहली बार ब्लॉग पर उतरे थे ( वैसे यह सच कहने में कोई बुराई नही है इसके पहले एक बार हम और हाथ-पांव मार चुके हैं वेबदुनिया के ब्लॉग मेरी कविताएँ पर) एक दिन रचनाकार पर की किसी टिप्पणी को सहेजते हुये श्री रवि रतलामी जी मेरे ब्लॉग पर आये और उन्होंने मुझे या तो वर्ड-प्रेस या ब्लॉगस्पॉट से जुड़ने की सलाह दी, नतीजतन आज हम कवितायन के माध्यम से अपने विचारों को कविताओं में बदल आप तक ठेल रहे हैं।
इस पहले पड़ाव तक आते हुये जो कुछ जमा हुआ है या हिस्से में आया है उसका लेखा-जोखा ( कोई लेखा-संपरीक्षक/ऑडिटर तो नही दे पायेगा, आपको हमें ही झेलना होगा) आपके समक्ष है :-
कुल पोस्ट : 82
नज़र हुई टिप्पणियाँ : 572 ( पार्टी तह-ए-दिल से शुक्रिया अदा करती है )
अब इस सफर की शुरूआत हुई पहली किलकारी "कॉन्फ्रेंस" से जो एक हालिया अनुभव को कविता में बदल कर धकियाया गया था, जो कि १३-अगस्त-२००८ से लगाकर अगली पोस्ट ०६-ऑक्टोबर-२००८ तक भी बिना किसी टिप्पणी के मौजूद थी(कितनों ने पढ़ी होगी यह तो नही कह सकता, अलबत्ता हमारी मौजूदगी हो गई थी).ब्लॉगस्पॉट पर।
हौसला अफ्ज़ाई की पहल की श्री प्रदीप मनोरिया जी ने अपनी टिप्पणी हमारे दूसरे कदम " अवसाद ग्रस्त लड़की" से पार्टी उनकी बरकत में बढो़त्तरी की दुआयें खुदा से करती हैं। फिर क्या था उस एक टिप्पणी ने तो रास्ते खोल दिये और हमारे मंसूबों को भी पर लगा दिये। ऐसा लगने लगा कि सभी जैसे भोर में किसी न्यूज पेपर का इंतजा़र करते हैं वैसे ही पलक पांवड़े बिछाकर बैठे होंगे कि अभी हम सुबह के माथे पर टीक देंगे एक कविता और उनका दिन सफल हो जायेगा। फिर क्या एक पर एक कविता पेलने लगे, कुल नौ ठौं कविता पेलने बाद भी टिप्पणी वहीं की वहीं। और ब्लॉग पर टेम्पलेट और ढेर सारे बिल्ले( मुआफ कीजियेगा बिल्लियों वाले नही) "चिट्ठाजगत", ब्लॉगवाणी, हिन्दी ब्लॉग इत्यादि देख मन मसोस कर रह जाता था, क्या करें और कुछ पता भी नही था। अब भी मेरा ब्लॉग के बारे में ज्ञान काले अक्षर से आगे नही बढ़ा था।
ब्लॉग पर विजिट बढाने के नुस्खे खूब पढ़े पर ऐसा लगा कि तरीका कोई और ही काम आयेगा, तभी अचानक श्री बृजमोहन श्रीवास्तव साहब का आशीर्वाद मिला और एक नेक सलाह भी किसी सट्टे के नम्बर की तरह कि भईया यह गोरखधंधा समझ गये तो सफलता जरूर मिलेगी। इसके बाद ही हमारी एक कविता "माँ, केवल माँ भर नही होती" को सिर्फ टिप्पणियाँ ही नही मिली बल्कि श्री गिरीश बिल्लौरे "मुकुल" जी ने उसे अपनी एक लाईन की चर्चा में शामिल कर जो मान दिया वह किसी तिनके के सहारे सा आया, डूबने से बचना था सो बच गये। अब तक चिट्ठाजगत और ब्लॉगवाणी पर हमारा दाखिला हो चुका था।
जिस कविता ने हमारी जिन्दगी बदल दी वो थी "लड़्कियाँ तितली सी होती हैं" अगर श्री अनूप जी शुक्ल नैनीताल नही गये होते और यह पोस्ट नही पढी होती तो शायद हम भी ब्लॉग से विमुख हो गये होते कि भाई यह क्या हुआ कि खूब रात-रात जाग के सोचा, लिखा फिर कम्प्यूटर पर उँगलियाँ तोड़ी और किसी ने देखा भी नही। पार्टी अपनी कामयाबी में श्री अनूप जी शुक्ल के योगदान को नही भूल सकती कभी कि बाद की १० चर्चाओं में मेरी कविताओं को स्थान देकर मेरा मान बढ़ाया।
(१) लड़कियाँ तितली सी होती हैं
(२) तार तार सच
(३) समय से तेज चलती घड़ियाँ
(४) तुम्हारे कमरे से निकलने के बाद
(५) कण्डोम क्या होता है
(६) सुकून से सोने के लिये
(७) जब गुम हो जायें लिपियाँ
(८) क्षितिज के पार
(९) कैसी लगती हो?
(१०) एक तौलिये वाले लोग
इसके बाद हिन्द-युग्म पर आयोजित मार्च माह की यूनिकविता प्रतियोगिता में अपनी कविता "चिड़िया हमारे घर आती थी कभी" के लिये द्वितीय स्थान मिलने का प्रोत्साहन हमें अप्रैल-२००९ के यूनिकवि के सम्मान के साथ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाया कविता " सिमटते आँगन बंटती दहलीज " के लिये। हिन्द-युग्म इसी तरह से अपने अभियान में कामयाब हो इसी भावना के साथ श्री शैलेश भरतवासी जी का विशेष आभार।

रंजना भाटिया(रंजू) मैम के बारे में क्या कहूं क्या ना कहूं, मेरी कविताओं को उन्होंने एक पारखी की नज़र से देखा, कमोबेश सभी पोस्टों को पढ़ा और अपनी टिप्प्णियों से नवाज़ा है। उनकी टिप्प्णियों ने मुझे नारी को नारी सुलभ दृष्टीकोण से देखने और उस पीड़ा को महसूसने की समझ दी
जिनकी(ब्लॉगर्स) शुभकामनाओं के बिना इस मुकाम तक पहुँच पाना असंभव था सुश्री निर्मला कपिला , रश्मिप्रभा , आर. सी., राज , उर्मी चक्रवर्ती , पूजा , वन्दना , शमा , लता हया , क्षमा साधना , आशा जोगलेकर , शोभना चौरे , रंजना, ज्योत्सना पाण्डेय, मोना परसाई "प्रदक्षिणा" और आदि। तथा सर्वश्री समीरलाल , ज्ञानदत्त , ताऊ रामपुरिया , अनुराग शर्मा स्मार्ट इंडियन , डॉ. अनुराग , देवेन्द्र द्विज , मुफ्लिस साहब , ओम आर्य , बृजमोहन श्रीवास्तव , मेजर साहब गौतम राजऋषि
, दिगम्बर नासवा , आनन्दवर्धन , प्रदीप मनोरिया , नवीन शर्मा , विक्रम जी , डॉ. भूपेन्द्र कुमार सिँह , मंसूरअली हाश्मी , संजीव मिश्रा , विवेक प्रजापति (जो कि "नज़र" के नाम से अधिक जाने जाते हैं) , रवि श्रीवास्तव , एम. के. वर्मा साहब , अमिताभ श्रीवास्तव आदि।

अपने पहिले ब्लॉग जन्मदिवस पर आपके आशीर्वाद का आकांक्षी,

सादर,


मुकेश कुमार तिवारी

22 टिप्पणियाँ

ओम आर्य ने कहा…

सबसे पहले तो आप बधाई स्वीकारे .........भगवान आपके लेखनी को वह ताकत दे की आप अपनी भावनाओ को नित नई सुबह की तरह व्यक्त करे ........आगे भी आप अपनी रचनाओ से सराबोर करते रहे....

सादर
ओम आर्य

13 अगस्त 2009 को 5:49 pm बजे
M VERMA ने कहा…

सर्वप्रथम सादर प्रणाम
द्वितीयत: ब्लोगिंग के वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई.
तृतीयत: मै ब्लोगजगत मे एम के वर्मा के रूप मे नही वरन एम वर्मा के नाम से अपना अदना सा उपस्थिति दर्ज करवाता हूँ.
चतुर्थत: इस सफर मे मेरा भी नामोल्लेख के लिये धन्यवाद
एम वर्मा

13 अगस्त 2009 को 5:52 pm बजे

जन्‍मदिन पर बधाई देने के लिए आपके ब्‍लाग को देखा तो सच्‍चाई उजागर हुई कि जन्‍मदिन ब्‍लाग पर अवतरण का है। अर्थात कर्मभूमि पर आने का, तो स्‍वीकार कीजिए बधाई। आप ऐसे ही आकर्षित करते हुए लिखते रहें, हमारी शुभकामनाएं।

13 अगस्त 2009 को 6:05 pm बजे
kshama ने कहा…

तहे दिल से बधाई ...! हमें तो कभी सूझाही नही ,कि , ब्लॉग का जनम दिन मनाएँ !

13 अगस्त 2009 को 6:13 pm बजे
Vinay ने कहा…

ढेर सारी बधाइयाँ आपको, सब कुछ प्रभु की इच्छा से सफल रहा है। आपने इस कार्य में हमको याद रखा यह बहुत बड़ी बात है।

शुक्रिया,
(मेरा नाम विनय प्रजापति 'नज़र' है, विवेक शायद ग़लती से टाइप हो गया है।)

13 अगस्त 2009 को 6:22 pm बजे
Unknown ने कहा…
उन्मुक्त ने कहा…

साल पूरा करने की बधाई।

13 अगस्त 2009 को 7:03 pm बजे

बहुत बहुत बधाई .. यूं ही आगे भी लिखते रहें !!

13 अगस्त 2009 को 7:47 pm बजे
समय चक्र ने कहा…

एक वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने पर हार्दिक बधाई शुभकामना

13 अगस्त 2009 को 7:58 pm बजे
रंजू भाटिया ने कहा…

मुकेश जी आपको आपके ब्लॉग के जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई ...आपका चिटठा मैंने सबसे पहले चिटठा चर्चा के माध्यम से ही पढ़ा था तब से आपके लिखे ने बहुत ही अधिक प्रभावित किया और आपका लिखा फिर कभी पढने से चुकी नहीं ..हर कविता में इतनी सहजता है और इतनी ज़िन्दगी के करीब है की आपकी हर पोस्ट का इन्तजार रहता है ..आप यूँ ही लिखते रहे यही दुआ है .आज की पोस्ट का भी आपने शुरुआत बहुत ही मनमोहक अंदाज में किया है ..आपने इस शुभ मौके पर मुझे याद रखा इसके लिए शुक्रिया ..
रंजू

13 अगस्त 2009 को 8:12 pm बजे

बंधुवर,
ब्लॉग पर एक वर्ष पूरा करने की बधाइयाँ !! यह आलेख भी अच्छा बन पड़ा है और जिन दस कविताओ की लिस्ट इसमें है, उन्हें पढने के लिए तो अब आपके ब्लॉग के पिछले पन्ने पलटने की उत्सुकता बढ़ गई है. शीघ्र ही आपकी पुरानी पोस्ट के लिए वक़्त निकालूँगा...सप्रीत...

13 अगस्त 2009 को 9:59 pm बजे

केक काटिए,हम खड़े हैं.........बधाई हो

13 अगस्त 2009 को 10:05 pm बजे
अनूप शुक्ल ने कहा…

मुकेशजी, ब्लाग जगत में आप कुछ उन लोगों में से हैं जिनकी कवितायें मुझे बहुत अच्छी लगती हैं। सरल, सहज , प्रवाहयुक्त। घर परिवार से जुड़ी आपकी कवितायें पढ़ते हुये लगता है कि हम अपनी बात पढ़ रहे हैं, कोई हमारी जिन्दगी के बारे में लिख रहा है। यह तो संयोग हुआ कि आपकी कविता मैंने देखी। यह उस कविता की ही खासियत थी कि मुझे याद रही और मैंने कई तरह से खोज-खाज कर उसे चर्चा में पेश किया।

ब्लाग जगत में एक वर्ष पूरा करने पर आपको हार्दिक बधाई! मुझे पूरी आशा है कि तमाम बेहतरीन कवितायें आप लिखेंगे और हमको पढ़वायेंगे।

14 अगस्त 2009 को 9:13 am बजे
गुंजन ने कहा…

भाई,


तूने तो कमाल कर दिया, मुझे भी बताया नही। चल यार बधाई।

लेख मजेदार लिखा है, घर की याद दिला दी।

ब्लॉग पर बनें रहे और लिखते रहें, यही कामना है।

जीतेन्द्र चौहान

14 अगस्त 2009 को 2:11 pm बजे

BADHAI HO.
tivariji,,,itani paarkhi nazar rakhi ki ham apana naam bhi dhundhate rahe..mila to achha lagaa ki yaad rakhaa..kher../blog ka aanand yahi to he..ynha rachnadharmita se rishte bhi peda hote he../yah kaarvaa chalta rahe..

14 अगस्त 2009 को 5:11 pm बजे
BrijmohanShrivastava ने कहा…

सर्वप्रथम बधाई स्वीकार करें आपके लेख व कवितायेँ वास्तविकता लिए हुए ,जमीन से जुडी होती है कई कवितायेँ तो रोजमर्रा की जिंदगी की कड़वी सच्चाई बयां करती है आप जो अनुभव करते है वही लिखते हैं कल्पना का सहारा कम लेते हैं इसी कारण कविता से पाठक जुडा हुआ महसूस करता है

14 अगस्त 2009 को 6:56 pm बजे
Chandan Kumar Jha ने कहा…

बहुत बहुत बधाई.

14 अगस्त 2009 को 10:37 pm बजे
गौतम राजऋषि ने कहा…

आपकी कवितायें जैसा कि शुक्ल जी कहते हैं सचमुच अपनी-सी अपनी बात कहती प्रतीत होती हैं....ब्लौग के एक साल पूर्ण होने पर खूब बधाई...दुआ है कि आपाकी लेखनी यूं ही चमकती रहे और हमें नवाजती रहे पोस्ट-दर-पोस्ट !

15 अगस्त 2009 को 1:01 am बजे
Gyan Dutt Pandey ने कहा…

बहुत बहुत बधाई मुकेश जी। और वास्तव में आप पूरे मन से लिखते हैं।

15 अगस्त 2009 को 9:34 am बजे

आपको एक varsh poora होने की badhaai............ darasal heere की chamak को कोई jyaada दिन तक छुपा कर नहीं रख rakta ..............

16 अगस्त 2009 को 3:55 pm बजे

बहुत बहुत बधाई,हमारी शुभकामनाएं।

18 अगस्त 2009 को 9:29 pm बजे