हम,
सिर्फ पैकिंग बदलने को
बदलाव / परिवर्तन का नाम दे देते हैं
और खुद भी भ्रमित हो जाते हैं
शायद,
माया इसी को कहते हैं
हम,
जितना देख पाते हैं
बस वहीं समेट लेते हैं दुनिया को
और सिखाते हैं क्षितिज की परिभाषा
शायद,
नज़रिया इसी को कहते हैं
हम,
जितना जानते हैं
उससे एक इंच भी आगे बढ़े बगैर
देने लगते हैं सीख आसमान छूने की
शायद,
ज्ञान इसी को कहते हैं
-------------------------
मुकेश कुमार तिवारी
दिनाँक १०-ऑक्टोबर-२००९ / समय : १०:१५ रात्रि / ऑफिस
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
22 टिप्पणियाँ
हम,
21 अक्तूबर 2009 को 1:03 pm बजेसिर्फ पैकिंग बदलने को
बदलाव / परिवर्तन का नाम दे देते हैं
और खुद भी भ्रमित हो जाते हैं
शायद,
माया इसी को कहते हैं
jee bilkul sahi .... maya isi ko kahte hain....
-------------
Mukeshji.... mera mobile kho gaya hai..... to naya number liya hai... 9984768524...
wow..you have an awesome collection of poems do check out
21 अक्तूबर 2009 को 1:07 pm बजेwww.simplypoet.com,a place where poets/writers interact,comment,critique and learn from each other..it would provide a larger audience to your blog!!
मुकेश जी
21 अक्तूबर 2009 को 1:27 pm बजेकितनी अच्छी बात कह दी है आपने यह उतना ही सत्य है जितना हमारा संसारिक जगत मे होना है .......इन्ही चीजो से तो हम बने हुये है और उनका स्वरुप जो आपने बतायी है वह बिल्कुल सत्य है ......सादर
ओम आर्य्
Maya,Jnyan aur najriya ki ek bahut hi badhiya paribhash..dhanywad mukesh ji sundar baaten..
21 अक्तूबर 2009 को 1:49 pm बजेachhi paribhashayen di hain aapne. bahut khoob, gyan vardhak.
21 अक्तूबर 2009 को 3:25 pm बजेमाया, नजरिया और ज्ञान ,,,,,,,,,,,,, सच में तीनो भ्रमित करते हैं .......... बहूत ही गहरी सोच छिपी नज़र अति है इस रचना में ....
21 अक्तूबर 2009 को 3:36 pm बजे"माया, नज़रिया और ज्ञान"
21 अक्तूबर 2009 को 4:45 pm बजेबहुत ही गहन तत्व चर्चा है. शुभकामनाएं.
रामराम.
माया नजरिया और ज्ञान यह सिर्फ हमारे ही बनाए हुए होते हैं और अक्सर हम इसी को सच मान लेते हैं आपने मुकेश जी इसी सच्चाई को बखूबी अपनी इस रचना में उतार दिया है ...सबसे अधिल पंक्तियाँ ज्ञान के ऊपर भायी क्यों की यह दूसरों को देना बहुत सरल लगता है ..और सही भी क्यों की हम सिर्फ उतने ही सच से वाकिफ होते हैं जितना सच हम समझना चाहते हैं ...एक और सुन्दर मोती आपकी कलम से ...
21 अक्तूबर 2009 को 4:50 pm बजेनए परिभाषाओ के बीच सामाजिक सरोकारो से रूबरू रचना. नजर, नजरिया और सोच को परिवर्तन करके ही नजर, नजरिया और रचनात्मक सोच पा सकते है.
21 अक्तूबर 2009 को 5:27 pm बजेKya majboori jahir ki hai! badhai!
21 अक्तूबर 2009 को 5:55 pm बजेshandaar
21 अक्तूबर 2009 को 6:46 pm बजेवाह .. बहुत बढिया !!
22 अक्तूबर 2009 को 12:49 am बजेWow !!
22 अक्तूबर 2009 को 2:44 pm बजेYou came so close in defining a thin line between material and im-material.
Our knowledge will always be limited, our vision will always be within defined territory of existing knowledge and Maaya's main aim to keep our illusions alive in a very realistic way.
Only WISDOM can go beyond these and only a learned one can lead others to the source of wisdom.
I bow my head to these self-explanatory notes, no matter if we call it poem or wisdom.
---
Warm Regards
Naveen
कितनी गहरी सोच.....
22 अक्तूबर 2009 को 8:08 pm बजेलाजवाब रचना!!
अच्छी परिभाषायें हैं
23 अक्तूबर 2009 को 11:38 pm बजेMukesh ji,
24 अक्तूबर 2009 को 11:49 am बजेaap jis tasalli aur sakoon se likhte hain,vahi tasalli aur sakoon paathak ko mil jati hai,aisa main maanta hoon.aapki ye khaasyit sachmuch sarahneey hai .badhai!
Awesome!
26 अक्तूबर 2009 को 8:24 pm बजेThis is one of your best Poems that I have liked ! Its your masterpiece, I would say ! Too good!!
RC
"माया, नज़रिया और ज्ञान" सुन्दर परिभाषा!
27 अक्तूबर 2009 को 7:37 pm बजेभाई,
28 अक्तूबर 2009 को 6:58 pm बजेमाया का चष्मा ज्ञान को भ्रमित कर नज़रिया बदल देता है।
अच्छी परिभाषायें दी हैं।
जीतेन्द्र चौहान
हम,
28 अक्तूबर 2009 को 7:25 pm बजेसिर्फ पैकिंग बदलने को
बदलाव / परिवर्तन का नाम दे देते हैं
और खुद भी भ्रमित हो जाते हैं
शायद,
माया इसी को कहते हैं
वह क्या बात कही है....बहुत बढ़िया. ब्लॉग पर आने का बहुत शुक्रिया.
बहुत ही सुंदर, लाजवाब और शानदार रचना लिखा है आपने! बहुत ही बढ़िया बात कही है आपने ! इस बेहतरीन रचना के लिए ढेर सारी बधाइयाँ!
29 अक्तूबर 2009 को 8:42 am बजेआप सभी का धन्यवाद और आभार!
29 अक्तूबर 2009 को 7:37 pm बजेसादर,
मुकेश कुमार तिवारी
एक टिप्पणी भेजें