दीवारों से घिरी चौहद्दी, जिसके ऊपर छत भी होती है एक मकान की शक्ल इख्तियार कर लेती है। जिसके तले सपने बुने जाते हैं.... तामीर होते हैं...... पराये अपने हो जाते हैं......परिवार बढता है......बचपन चहकता है......जवानी आती है......यह एक अदद मकान क्रमशः घर में बदल जाता है।
फिर एक दिन वो आता है जब यह मकान को बदलना होता है, एक-एक कर सारा सामान पैक हो चुका है। एक नज़र से फिर मुआयना होता है पूरे खाली मकान का कहीं कुछ रह तो नही गया है तब मैं किसी कोने में कोई कहता है मेरे कानों में :-
भीतर,
की ओर खुलने वाले
दरवाजों के बाद
दीवारें बदल जाती हैं
दालान में
जहाँ आज भी मेरा बचपन झांकता है
फिर शुरू होता है
आँगन जिसमें
गुनगुनी धूप बिछी रहती है
मखमल सी
चांदनी भी छिटकती है
जैसे हरसिंगार झरा हो झूमके
जहाँ मेरे जवान होते सपने भी
मिल जाते हैं
अक्सर रातों में तारे गिनते
खेतों,
की ओर खुलते रास्ते पर
मेरा कमरा
बाहर की ओर खुलती खिड़की
जिससे ताजा हवा झोंका
अब भी लगता है
लेकर आयेगा तुम्हारी खुश्बू
और मैं भीग जाऊंगा
झरोखे में कैद तुम्हारा अक्स
अब भी लगता है
बातें करेगा सुबह तक
मेरे सिर में उंगलियाँ फिराते हुये
क्या,
यह सब मैं
ले जा सकूंगा अपने साथ?
---------------------------------
मुकेश कुमार तिवारी
दिनांक : १५-जून-२००९ / समय : १०;४८ रात्रि / घर
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
18 टिप्पणियाँ
बहुत ही बेहतरीन रचना, जिसके लिये आपको बधाई ।
20 जून 2009 को 5:12 pm बजेबहुत ही bhaavok............... मन के kareeb लिखी huye rchnaa.......... सचमुच samaan के साथ yaaden ही जा सकती हैं बस.............
20 जून 2009 को 5:37 pm बजेअति भावपूर्ण रचना!
20 जून 2009 को 6:13 pm बजेboht khub.....kya main ye le ja sakunga apne sath......
20 जून 2009 को 7:28 pm बजेकई बार बहुत कुछ साथ ही रहता है यादो के .बहुत सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति लगी आपकी इस रचना की मुकेश जी बधाई एक और सुन्दर रचना के लिए
20 जून 2009 को 7:38 pm बजेमकान मे कैद घर मे यादो की चाँदनी छिटकी हुई है जिसमे शीतलता का एहसास होता है .........यादो के रथ पे सवार हो बचपन से जवानी तक द्रुत गति से पहुंच गये हो .......और मानो ताज़ा हवा का झोका जवानी पर निखार ला दिये हो............बहुत ही सुन्दर कविता.......
20 जून 2009 को 7:56 pm बजेमकान से क्रमशः घर बन जाता है - मुकेश भाई मन को छूने वाली पंक्तियाँ। बधाई।
20 जून 2009 को 8:44 pm बजेसादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
bahut hi bhavuk rachna......har ahsaas , har lamha jo jiya jata hai wo to sirf wahin qaid rahta hai ya sirf yadon mein.
20 जून 2009 को 10:44 pm बजेLe hi to ja rahe ho! This is the best way to carry it, Sir.
20 जून 2009 को 10:55 pm बजेGod bless
RC
बहुत ही भावुक और दिल के करीब...
21 जून 2009 को 3:28 pm बजेआपकी रचनाओं को मेरा सलाम!
22 जून 2009 को 12:13 am बजेमुकेश जी कविता उत्तम है किन्तु आप सौभाग्यशाली हैं, जो आपको मकान भी मिला और वह घर भी बना. कितने ही लोग ऐसे होते जिन्हे मकान भी नहीं मिलता, बिना मकान के घर बनाने की कोशिशे भी सफ़ल नहीं होतीं और जब तक मकान का जुगाड़ करें, घर पीछे छूट जाता है.
22 जून 2009 को 9:55 am बजेसुन्दर अभिव्यक्ति के लिये पुनः बधाई.
बेहद खूबसूरत रचना...भावः और शब्द का अनूठा संगम...वाह.
22 जून 2009 को 3:22 pm बजेनीरज
क्या,
22 जून 2009 को 8:18 pm बजेयह सब मैं
ले जा सकूंगा अपने साथ?
---------------
असल में हम सब कहीं जाने का विचार पाले रहते हैं!
bahut sundar rachna ke liye shukria......
22 जून 2009 को 10:22 pm बजेबहुत ही शानदार रचना लिखा है आपने! बल्कि मैं तो ये कहूँगी कि आपकी हर एक रचना इतनी सुंदर होती है कि मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती! आप एक महान कवि है और आपकी लेखनी को मेरा सलाम!
23 जून 2009 को 6:13 am बजेखेतों,
23 जून 2009 को 9:00 am बजेकी ओर खुलते रास्ते पर
मेरा कमरा
बाहर की ओर खुलती खिड़की
जिससे ताजा हवा झोंका
अब भी लगता है
लेकर आयेगा तुम्हारी खुश्बू
और मैं भीग जाऊंगा
झरोखे में कैद तुम्हारा अक्स
अब भी लगता है
बातें करेगा सुबह तक
मेरे सिर में उंगलियाँ फिराते हुये
क्या,
यह सब मैं
ले जा सकूंगा अपने साथ?
Tiwari saheb.
kuchh yaaden jahan jud jaati hain jab yaad aati hain to vo jagah bhi yaad aati hain. bahut hi bhav poorn abhivyakti.
क्या,
23 जून 2009 को 10:03 pm बजेयह सब मैं
ले जा सकूंगा अपने साथ?
शायद नहीं, खाली हात आना और खाली हाथ जाना. शायद यही नियति है. मैं और मेरा से ऊपर उठाना होगा.
सुन्दर भाव पूर्ण रचना पर बधाई.
चन्द्र मोहन गुप्त
एक टिप्पणी भेजें